UP BJP को नया अध्यक्ष मिला! पंकज चौधरी निर्विरोध चुने गए, सर्वसम्मति से नाम का ऐलान
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में संगठन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पंकज चौधरी को निर्विरोध रूप से बीजेपी उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष चुन लिया गया है। पार्टी में सर्वसम्मति से उनके नाम की घोषणा की गई, जिससे साफ है कि संगठन के भीतर उनके नेतृत्व को लेकर पूरा समर्थन है।
बीजेपी नेतृत्व ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है, जब पार्टी आगामी चुनावों और संगठनात्मक मजबूती पर विशेष ध्यान दे रही है। पंकज चौधरी को संगठन और सरकार दोनों स्तरों पर अनुभवी नेता माना जाता है।

