नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पहलगाम आतंकी हमले के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 7 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। यह चार्जशीट सोमवार को विशेष अदालत में पेश की गई।
NIA की चार्जशीट में पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और उसके फ्रंट संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को भी आरोपी बनाया गया है। जांच एजेंसी ने कहा है कि इस हमले के पीछे सीमापार आतंकी साजिश थी, जिसे भारत में अंजाम दिया गया।
Related Update: भूमि विकास बैंक खुर्जा में सुनील सोलंकी के नामांकन के दौरान दिखी राजनीतिक एकजुटता
आतंकी नेटवर्क और साजिश का खुलासा
NIA के मुताबिक, जांच के दौरान यह सामने आया कि आरोपी आतंकी संगठन के निर्देश पर काम कर रहे थे। चार्जशीट में हमले की योजना, फंडिंग, लॉजिस्टिक सपोर्ट और स्थानीय नेटवर्क से जुड़े अहम सबूतों का जिक्र किया गया है।
एजेंसी का कहना है कि इस आतंकी हमले का उद्देश्य कश्मीर घाटी में डर का माहौल बनाना और शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाना था।
राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अहम कार्रवाई
विशेषज्ञों के अनुसार, यह चार्जशीट आतंक के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है। NIA की इस कार्रवाई को कश्मीर में आतंकी नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

