📍 रासलीला का पांचवां दिन: नरसी भात की कथा से भक्तिमय हुआ खुर्जा

खुर्जा। श्री जय शिव निष्काम सेवा मंडल (रजि.) खुर्जा के तत्वावधान में नावल्टी रोड स्थित राज उपवन कथा मंडप में चल रही भव्य रासलीला के पांचवें दिन वृंदावन से आए श्रीराम शर्मा एवं उनके सहयोगी कलाकारों द्वारा नरसी भात की प्रसिद्ध भक्ति कथा का सुंदर मंचन किया गया।

🙏 भगवान खुद चले अपने भगत के घर

कथा में यह दिखाया गया कि भगवान श्रीकृष्ण, अपने अनन्य भगत नरसी जी की बेटी के विवाह में भात भरने स्वयं पधारे। यह प्रसंग दर्शाता है कि –

“भगत के बस में हैं भगवान”
“अपना मान भले टल जाए, भगत का मान बढ़ाते देखा।”

भगवान ने भगत का मान रखने के लिए स्वयं आकर जो आदर्श प्रस्तुत किया, उसने श्रद्धालुओं को गहराई से भावविभोर कर दिया।

👥 श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति

कथा मंडप में उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं ने रासलीला का दिव्य आनंद लिया। हर दृश्य, हर संवाद में भक्ति और प्रेम की भावना झलक रही थी।

📅 रासलीला 19 सितंबर तक जारी

मंडल के सचिव पूरन चन्द्र शर्मा ने जानकारी दी कि यह रासलीला आयोजन 19 सितंबर 2025 तक चलेगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर प्रभु की लीलाओं का लाभ उठाएं।