मोतिहारी (बिहार), 8 अप्रैल 2025:पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़कागांव में सोमवार को दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने पुलिस कैंप से महज 10 कदम की दूरी पर स्थित रामायण सिंह के घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये मूल्य का सामान चोरी कर लिया।

इस घटना ने पुलिस की सक्रियता और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरों ने वारदात के बाद एक चिट्ठी छोड़ी, जिसमें लिखा था:

“लव यू पुलिस मामा, आपसे तेज हैं। 10 घर में चोरी करना है, 8 में कर लिया है, 2 बाकी है। देखने में गरीब लगता है, लेकिन माल पूरा मिला, विजय सिंह से थोड़ा कम।”

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।