मेरठ: कैलाश पर्वत जैन मंदिर में चोरी, अष्टधातु की दो मूर्तियां ले उड़े चोर

मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में स्थित कैलाश पर्वत जैन मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने लाखों रुपये की अष्टधातु की दो मूर्तियां चोरी कर लीं। घटना को अंजाम देने के लिए चोरों ने मंदिर के जंगले को तोड़ा और भीतर घुस गए।

चोरी की यह घटना मंदिर के पास ही स्थित चौकी से कुछ ही दूरी पर हुई, लेकिन इसका खुलासा तब हुआ जब चौकीदार मौके पर पहुंचा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। SSP देहात और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। चोरी की इस वारदात से स्थानीय श्रद्धालुओं में आक्रोश है और उन्होंने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

(आगे की जानकारी के लिए जुड़े रहें GB News India के साथ।)