मेरठ (उत्तर प्रदेश): चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCSU) में MA राजनीति विज्ञान के पेपर में आरएसएस (RSS) का नाम ‘एनोमिक ग्रुप्स’ के विकल्प के तौर पर पूछे जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। पेपर तैयार करने वाली प्रोफेसर डॉ. सीमा पंवार को विवि प्रशासन ने डिबार कर दिया है।
क्या है पूरा मामला?
CCSU में हाल ही में हुए MA राजनीति विज्ञान के एक प्रश्न पत्र में ‘एनोमिक ग्रुप्स’ के विकल्पों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का नाम शामिल था। इस सवाल पर छात्रों और कई संगठनों ने आपत्ति जताई और विवि प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।
विवाद के बाद माफी और कार्रवाई
बवाल बढ़ने के बाद प्रोफेसर डॉ. सीमा पंवार ने माफी मांग ली। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे गंभीर मामला मानते हुए उन्हें पेपर सेटिंग से डिबार कर दिया है।
शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल
A++ ग्रेड प्राप्त CCSU में इस प्रकार की लापरवाही से शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। पेपर तैयार करने से लेकर चेकिंग तक की प्रक्रिया में निगरानी की कमी उजागर हुई है।
विवि प्रशासन का बयान
CCSU प्रशासन का कहना है कि भविष्य में ऐसी लापरवाही रोकने के लिए कड़े नियम लागू किए जाएंगे और प्रोफेसर के खिलाफ आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।