मेढ़ राजपूत स्वर्णकार समाज की एक महत्वपूर्ण सभा का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी वर्ष के लिए समाज की नई कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी तरीके से कराई गई, जिसकी निगरानी चुनाव अधिकारी अजय कौशल, मुकेश वर्मा और ताराचंद वर्मा द्वारा की गई।
चुनाव के बाद सर्वसम्मति से रवि वर्मा (हैप्पी) को समाज का अध्यक्ष, शैलेन्द्र वर्मा (बंटी) को सचिव और राकेश वर्मा (सोनू) को कोषाध्यक्ष चुना गया। समाज के सदस्यों ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आशा जताई कि उनके नेतृत्व में समाज को नई दिशा मिलेगी और सामाजिक गतिविधियों को और मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें संजय वर्मा, पप्पन वर्मा, किशन लाल वर्मा, चंद्र प्रकाश वर्मा, शेखर वर्मा, विकास वर्मा, बासु वर्मा, अजय वर्मा, हेमंत वर्मा, सुदेश वर्मा, विजय वर्मा, जीतू वर्मा, गिरीश सोनी और रवि वर्मा सहित बड़ी संख्या में स्वर्णकार समाज के लोग शामिल हुए।
सभा के दौरान समाज के उत्थान, युवाओं को जोड़ने और सामाजिक एकता को मजबूत करने पर भी चर्चा की गई। अंत में सभी ने एकजुट होकर समाज को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

