बुलंदशहर। मानव अधिकार भ्रष्टाचार निवारण संगठन का पंचम वार्षिकोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
बुलंदशहर। खुर्जा मानव अधिकार भ्रष्टाचार निवारण संगठन का पंचम वार्षिकोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें संगठन द्वारा मुख्य रूप से नोएडा से राष्ट्रीय हनुमान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित सिंह हिन्दू, विधायक श्रीमती मीनाक्षी सिंह, सिकन्द्राबाद विधायक लक्ष्मीराज, ब्लाक प्रमुख श्रीगती मोनिका सिंह, नगर पालिका चैयरमैन श्रीमती अंजना भगवानदास सिंघल, बुलन्दशहर नगर पालिका चैयरमैन श्रीमती दीप्ति मित्तल तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ शहर के सभी विभागों के अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूरन चन्द शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम शर्मा व सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती माँ के चरणों में पुष्प अर्पित किये। तथा बच्चों द्वारा स्वागत गान व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। उसके उपरान्त संगठन के सदस्यों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।, अतिथियों को मोतियों की माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा सम्मान के बाद तथा संगठन के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार गुप्ता द्वारा बाहर से आये हुए अतिथियों व सभी आगंतुकों का स्वागत कर धन्यवाद दिया। तथा संगठन के उद्देश्यों एवं संगठन द्वारा किये गये कार्यों से अवगत कराया। राष्ट्रीय सचिव दुष्यन्त जैन व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अनुपम माथुर ने बताया कि हमारा यह संगठन निष्पक्ष कार्य करता है व गरीबों की मदद करने वाला संगठन है तथा गरीबों की मदद करता है। संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जितेन्द्र गोस्वामी एवं मीडिया प्रभारी निमिष गर्ग द्वारा संगठन को ऊचाईयों तक ले जाने के लिए प्रस्ताव रखे। विनोद खुराना,संजय वर्मा ने बताया कि हमारा संगठन काफी समय से इमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से तथा शासन व प्रशासन से सहयोग प्राप्त कर कार्य करता चला आ रहा है। कार्यक्रम के उपरान्त प्रतिभोज कर कार्यक्रम का संगठन के सभी सदस्यों द्वारा समापन किया गया, कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार दयाशंकर शर्मा, मण्डल अध्यक्ष शरद सिंह सिसोदिया, जिलाध्यक्ष सोनपाल सिह चौहान, मुकुल अग्रवाल, कुशल अग्रवाल, जितेन्द्र शर्मा, शिवशंकर कौशिक, अमित अग्रवाल, श्याम सुन्दर अग्रवाल, विकास अग्रवाल, मनीष, चारू गुलाठी, संजीव तायल, अनमोल बंसल, संजीव अग्रवाल, सुशील गोइन्का, ऋष सिंघल एड०, प्रेमवीर, ललित शर्मा, मोहित वर्मा, ऋषभ सिंघल मेडिकल, अमित चौधरी, राजकुमार लाला डेरी वाले, गंगन अरोरा, विजय सैनी, पवन गोयल, अंकित अग्रवाल, भोले शंकर आदि उपस्थित रहे।