प्रयागराज:माघ मेला 2026 की शुरुआत 3 जनवरी 2026 से होने जा रही है और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने व्यापक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली हैं। श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल, सुरक्षित और सुगम बनाने के उद्देश्य से 3800 विशेष बसों का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी जैसे मुख्य शाही स्नान पर्वों के दौरान 200 अतिरिक्त बसों की विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि भारी संख्या में आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

यह भी पढ़ें:

UPSRTC द्वारा यह विशेष बस सेवा लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, कानपुर, झांसी, हरदोई, आजमगढ़ सहित कई प्रमुख क्षेत्रों से संचालित की जाएगी। साथ ही, श्रद्धालुओं के लिए अस्थायी बस स्टेशनों की भी व्यवस्था की गई है, जिससे ट्रैफिक प्रबंधन बेहतर रहे और यात्रियों को सुचारू परिवहन सुविधा मिल सके। माघ मेला 2026 के दौरान यह विशेष बस सेवा श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी और सार्वजनिक परिवहन को मजबूती प्रदान करेगी।

GB NEWS INDIA | Category: उत्तर प्रदेश

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job