खुर्जा नगर | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS), खुर्जा नगर द्वारा सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के चार साहिबज़ादों के शहादत दिवस के अवसर पर एक भव्य बाल पथ संचलन का आयोजन किया गया। यह पथ संचलन संघ कार्यालय, जे.पी. चौहान अस्पताल के पीछे से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सम्पन्न हुआ।

यह भी पढ़ें:

कार्यक्रम का शुभारंभ सह प्रान्त प्रचारक श्री मान आनंद जी द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्पष्ट मत है कि राष्ट्र निर्माण की नींव बाल अवस्था से ही रखी जाती है। संघ के बाल स्वयंसेवक खेल, योग, गीत और सेवा के माध्यम से अनुशासन, सामाजिक दायित्व और मातृभूमि के प्रति समर्पण का संस्कार ग्रहण करते हैं।

उन्होंने चारों साहिबज़ादों — साहिबज़ादा अजीत सिंह, साहिबज़ादा जुझार सिंह, साहिबज़ादा जोरावर सिंह और साहिबज़ादा फतेह सिंह — के अद्भुत साहस और बलिदान का स्मरण करते हुए कहा कि इतनी कम आयु में भी उन्होंने अन्याय और अत्याचार के आगे झुकने से इनकार कर दिया। बड़े साहिबज़ादों ने युद्धभूमि में वीरगति पाई, जबकि छोटे साहिबज़ादों ने दीवारों में जीवित चुनवा दिए जाने के बावजूद धर्म और स्वाभिमान से समझौता नहीं किया।

कार्यक्रम में आगामी श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं जयंती का भी उल्लेख किया गया। उनके अद्वितीय बलिदान को याद करते हुए बताया गया कि कश्मीरी पंडितों की रक्षा हेतु उन्होंने अपने प्राणों का त्याग कर यह संदेश दिया कि सत्य, न्याय और धार्मिक स्वतंत्रता मानवता की आधारशिला हैं।

इस अवसर पर बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू दास की हत्या पर भी गहरी संवेदना व्यक्त की गई। वक्ताओं ने कहा कि निर्दोषों की हत्या मानवता पर प्रहार है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई ही सच्चा न्याय है।

बौद्धिक सत्र में बच्चों को यह भी संदेश दिया गया कि वे किसी उपभोगवादी संस्कृति का हिस्सा नहीं, बल्कि भारत माता की संतान हैं। खिलौनों से नहीं, बल्कि संस्कार, सेवा, कर्तव्य और राष्ट्रभक्ति से ही राष्ट्र का भविष्य मजबूत बनता है।

कार्यक्रम का समापन चारों साहिबज़ादों को नमन करते हुए और “वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह” तथा भारत माता की जय के उद्घोष के साथ किया गया।

इस अवसर पर नगर संघचालक सुनील, सह जिला संघचालक अनिल , सह नगर संघचालक सामर्थ्य, नगर कार्यवाह सुदर्शन, नगर प्रचार प्रमुख शिवम सहित अनेक स्वयंसेवक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job