खुर्जा, (नावल्टी रोड, राज उपवन कथा मंडप): श्री जय शिव निष्काम सेवा मंडल (रजि.) के तत्वावधान में चल रही भव्य रासलीला के आठवें दिन वृंदावन के प्रसिद्ध कलाकार श्रीराम शर्मा एवं उनकी टीम ने श्याम सगाई और फूलों की होली का अद्भुत मंचन किया।
कथा मंडप में उपस्थित हजारों श्रद्धालु इस दिव्य रासलीला और फूलों की होली के रस में सराबोर हो उठे।
मुख्य अतिथि श्री सुनील गुप्ता आदर्श और समाजसेवी श्रीमती रंजना सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।रासलीला मंचन के दौरान राधा-कृष्ण की मनमोहक लीलाओं को देखकर श्रद्धालु भक्ति भाव से अभिभूत हो उठे।
प्रतिदिन की भांति आज भी मंगल कलश उठाने वाली माताओं-बहनों को लकी ड्रॉ द्वारा उपहार प्रदान किए गए।
आज का सर्वश्रेष्ठ उपहार ढाई ग्राम सोने की अंगूठी नीलकंठ कॉलोनी खुर्जा की श्रीमती ज्ञानेश्वरी देवी को प्रदान की गई।
कार्यक्रम की व्यवस्था में मंडल के जी.सी. गुप्ता, विनोद खुराना, नीलू सिंघल, गणेश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, चारु गुलाठी, राजेश गोविल, गगन अरोरा, राजू रसिक, संजय तोमर समेत कई कार्यकर्ताओं ने सहयोग कर पुण्य लाभ अर्जित किया।