खुर्जा। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए एक सराहनीय पहल की है। विभाग ने मोहल्लेवार डोर-टू-डोर अभियान शुरू किया है, जिसमें बिजली से संबंधित सभी समस्याओं का हाथों-हाथ समाधान किया जा रहा है।

खुर्जा बिजली विभाग के एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि यह अभियान तेलिया घाट से संचालित टाउन 2 लाइन के लाइन लॉस को कम करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इस अभियान की शुरुआत मोहल्ला मुगलपुरा से की गई, जहां विभाग की टीम घर-घर जाकर उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं को हल कर रही है। इस अभियान के तहत बिजली बिल में सुधार, खराब मीटर को तुरंत बदलना, घरेलू कनेक्शन पर चल रही दुकानों को कमर्शियल कनेक्शन में बदलना, लोड बढ़ाने की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करना और मुख्य लाइन की केबल को दुरुस्त करने जैसे कार्य किए जा रहे हैं।

इसके अलावा, बिजली चोरी की निगरानी और कार्रवाई भी इस अभियान का अहम हिस्सा है। इस मुहिम में एसडीओ खुर्जा, विजिलेंस टीम, टीजी2 लाइनमैन, अन्य लाइनमैन और पुलिस बल संयुक्त रूप से कार्य कर रहे हैं। बिजली विभाग का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, जिससे उपभोक्ताओं को बिजली से जुड़ी सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान मिल सके। रिपोर्ट: किशन जैन

You missed