अंबेडकर पार्क, तहसील रोड:महात्मा ज्योतिबा फुले (Jyotiba Phule) की 198वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फूले जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष भागवत सैनी, संरक्षण नानक सिंह सैनी, और मीडिया प्रभारी भूकेश राय ने समारोह की अगुवाई की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगा सैनी ने की जबकि संचालन पंकज कुमार ने किया। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा फुले ने समाज में शिक्षा, समानता और महिला अधिकारों के लिए जो ज्योति जलाई थी, वह आज भी लोगों को प्रेरित कर रही है।

समारोह में हरिओम जाटव, डॉ. अजय कुमार सिंह, देवकी सैनी, गंगाधर सैनी, मुकेश सैनी, संतोष सैनी, कैलाश, भागमल प्रधान, सुनील सैनी लंबरदार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस आयोजन के माध्यम से महात्मा फुले के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया गया।