नई दिल्ली:जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में एक बार फिर माहौल गरमा गया है। JNU के मुख्य सुरक्षा अधिकारी (Chief Security Officer) ने वसंत कुंज (नॉर्थ) थाना प्रभारी को पत्र लिखकर साबरमती हॉस्टल के बाहर आपत्तिजनक और उकसाने वाले नारे लगाए जाने के मामले में एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें:

सुरक्षा विभाग की ओर से भेजे गए पत्र में बताया गया है कि 5 जनवरी 2026 की रात करीब 10 बजे साबरमती हॉस्टल के बाहर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम JNU में 5 जनवरी 2020 की हिंसा की छठी बरसी के अवसर पर आयोजित किया गया था, जिसे “A Night of Resistance with Guerrilla Dhaba” नाम दिया गया था।

Related Update: UP Social Welfare Department Outsourcing Recruitments की जांच करेगा! गड़बड़ी के आरोप के बाद बड़ा फैसला

कार्यक्रम के दौरान बदला माहौल

पत्र के अनुसार, शुरुआत में यह कार्यक्रम एक सीमित और शांत सभा के रूप में आयोजित हुआ था, जिसमें करीब 30 से 35 छात्र मौजूद थे। लेकिन बाद में उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत से जुड़े न्यायिक फैसले के बाद सभा का स्वरूप बदल गया। इसके बाद कुछ छात्रों द्वारा उकसाने वाले, भड़काऊ और आपत्तिजनक नारे लगाए जाने लगे।

मौके पर मौजूद रहा सुरक्षा अमला

घटना के समय JNU सुरक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद थे और स्थिति पर नजर रखे हुए थे। पत्र में यह भी उल्लेख है कि सुरक्षा कर्मियों ने पूरी घटना को गंभीरता से मॉनिटर किया।

FIR की मांग

JNU प्रशासन ने पुलिस से BNS (भारतीय न्याय संहिता) की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया है। मामले को लेकर आगे की जांच अब पुलिस स्तर पर की जाएगी।

GB NEWS INDIA | Category: अपराध

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job