JEWAR FILM FESTIVAL जल्द शुरू होगी “ज़ेवर फ़िल्म फ़ेस्टिवल” की शुरुआत

आज ज़ेवर गौतमबुद्ध नगर के कर्मठ और लोकप्रिय विधायक आदरणीय धीरेंद्र सिंह जी से उनके रबपुरा निवास पर मुलाक़ात की.

ग़ौरतलब है कि ज़ेवर में इंटरनैशनल एयरपोर्ट की शुरूआत हो चुकी है साथ ही नई फ़िल्मसिटी का निर्माण भी हो रहा है! ज़ेवर का स्थानीय निवासी होने के नाते मैंने विधायक धीरेंद्र सिंह के सामने ज़ेवर फ़िल्म फ़ेस्टिवल का प्रस्ताव रखा जिसे उन्होंने बहुत ही उत्साह के साथ स्वीकार किया और

फ़ेस्टिवल को हर सम्भव सहयोग करने की बात कही ! उन्होंने फ़ेस्टिवल को सफल और सुंदर बनाने के लिए अपने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए ! यह फ़ेस्टिवल सांस्कृतिक और मनोरंजन से भरपूर होगा ! बॉलीवुड की नामचीन हस्तियाँ इस फ़ेस्टिवल में शिरकत करेंगी! पहली बार गौतम बुद्ध नगर की स्थानीय जनता ज़ेवर फ़िल्म फ़ेस्टिवल के माध्यम से फ़िल्मी सितारों के साथ रुबरु होगी ! फ़ेस्टिवल की तारीख़ जल्द ही तय की जाएगी!