IT विभाग विधानसभा खुर्जा ने स्व.अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि।
खुर्जा। आईटी विभाग भाजपा विधानसभा खुर्जा के पदाधिकारियों ने सोमवार को आदरणीय डी.सी.गुप्ता जी के निवास पर पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न प्राप्त अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वालों में डी.सी गुप्ता विधानसभा संयोजक आईटी विभाग,पवन गौतम पूर्व आईटी विभाग विधानसभा सह संयोजक,कुनाल गौतम विधानसभा सह संयोजक,आईटी विभाग सुषमा गौतम अनुसूचित सदस्य जिला कार्यकारिणी , रजत अग्रवाल आईटी विभाग मंडल खुर्जा नगर संयोजक और सर्वेंद्र पंडित मंडल खुर्जा नगर सह संयोजक आईटी विभाग में शामिल थे।