इंदौर, मध्य प्रदेश:इंदौर में सामने आए पानी के दूषित होने (Water Contamination Issue) के मामले पर आज मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में अहम सुनवाई होने जा रही है। यह सुनवाई दोपहर 12 बजे के बाद शुरू होने की संभावना है। इससे पहले अदालत ने इस गंभीर मामले में राज्य सरकार से विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट तलब की थी।

यह भी पढ़ें:

जानकारी के अनुसार, इस मामले की सुनवाई जबलपुर से गठित डबल बेंच द्वारा की जाएगी, जो ऑनलाइन माध्यम से सुनवाई करेगी। हाईकोर्ट जल प्रदूषण के कारण उत्पन्न स्वास्थ्य जोखिम, प्रशासनिक कार्रवाई और भविष्य की रोकथाम को लेकर सरकार से जवाब मांगेगा।

इंदौर में हाल के दिनों में कई इलाकों में दूषित पानी की आपूर्ति को लेकर शिकायतें सामने आई थीं, जिसके बाद मामला न्यायालय तक पहुंचा। इस मुद्दे को जनस्वास्थ्य से जुड़ा गंभीर विषय मानते हुए कोर्ट ने प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाए थे।

हाईकोर्ट की इस सुनवाई को इंदौर के नागरिकों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि इससे शहर की जल आपूर्ति व्यवस्था और सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़े बड़े फैसले निकल सकते हैं।

GB NEWS INDIA | Category: अपराध

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job