खुर्जा, उत्तर प्रदेश:नगर के नवलपुरा निवासी और व्यापारी सर्वेश कुमार गुप्ता के पुत्र हिमांशु गुप्ता ने CA परीक्षा (Chartered Accountancy Exam) में शानदार सफलता प्राप्त की है। हिमांशु ने दोनों ग्रुप पास कर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे नगर का नाम रोशन किया है।परिजनों के अनुसार हिमांशु ने ऑनलाइन स्टडी (online study) की सहायता से परीक्षा की तैयारी की और मोबाइल से दूरी बनाकर (staying away from mobile distractions) अपने लक्ष्य पर फोकस रखा। उनकी इस सफलता से परिवार और मोहल्ले में खुशी का माहौल है।
हिमांशु की यह उपलब्धि उन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है जो चार्टर्ड अकाउंटेंसी (Chartered Accountancy) जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
सफलता की कुंजी रही –
✔ फोकस्ड स्टडी
✔ मोबाइल से दूरी
✔ ऑनलाइन क्लासेस
✔ डेडिकेशन और कड़ी मेहनत