गुड फ्राइडे (Good Friday) के पावन अवसर पर बागपत जिले के खेकड़ा कस्बे के विजयनगर स्थित सेंट पीटर्स चर्च (St. Peter’s Church) में प्रभु यीशु मसीह (Jesus Christ) की भक्ति और स्मृति में विशेष अराधना का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चला, जिसमें प्रभु के सात वचनों (Seven Sayings of Jesus on the Cross) पर गहन विचार किया गया।चर्च के पादरी मांगा मसीह ने बताया कि गुड फ्राइडे उस दिन की स्मृति है जब प्रभु यीशु मसीह को सलीब (Cross) पर चढ़ाया गया था। उन्होंने बताया कि यीशु मसीह ने सलीब पर से सात महत्वपूर्ण वचन कहे थे, जो आज भी मानवता के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इस अवसर पर पवित्र बाइबिल (Holy Bible) के अनेक वचनों का पाठ किया गया और भक्ति गीतों के माध्यम से प्रभु की महिमा गाई गई।चर्च कार्यकारिणी द्वारा पूरे आयोजन की व्यवस्थाएं की गई थीं। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इसमें भाग लिया। प्रमुख उपस्थित लोगों में सत्यपाल सिंह, जगमोहन कुमार, कर्नल सिंह, अमित कुमार, संजय, विरेन्द्र, बब्लू, विजेन्द्र पीटर, एवं डॉ. अनिल सहित अनेक श्रद्धालु सम्मिलित हुए।