नई दिल्ली।देशभर में काम कर रहे गिग वर्कर्स ने 25 और 31 दिसंबर 2025 को बड़े पैमाने पर हड़ताल करने का ऐलान किया है। इस हड़ताल का असर Swiggy, Zomato, Zepto, Blinkit, Amazon और Flipkart जैसे प्रमुख ऑनलाइन डिलीवरी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर देखने को मिल सकता है। खास बात यह है कि ये तारीखें क्रिसमस और न्यू ईयर जैसे सबसे व्यस्त ऑर्डर वाले दिनों में पड़ रही हैं, जिससे ग्राहकों को परेशानी हो सकती है।

यह भी पढ़ें:

गिग वर्कर्स का कहना है कि लगातार गिरती कमाई, लंबी और थकाऊ शिफ्ट, असुरक्षित डिलीवरी टारगेट और बिना स्पष्ट कारण के अकाउंट सस्पेंड किए जाने जैसी समस्याओं ने उन्हें इस कदम के लिए मजबूर किया है। डिलीवरी पार्टनर्स का आरोप है कि बढ़ती महंगाई के बावजूद प्रति ऑर्डर भुगतान में कटौती की जा रही है, जबकि काम का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है।

हड़ताल का ऐलान करने वाले संगठनों के अनुसार, डिलीवरी से जुड़े कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंताएं हैं। तेज डिलीवरी के दबाव में सड़क हादसों का खतरा बढ़ रहा है, लेकिन कंपनियों की ओर से न तो पर्याप्त बीमा कवर दिया जा रहा है और न ही आराम या रेस्ट पॉइंट जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

गिग वर्कर्स की प्रमुख मांगों में पारदर्शी वेतन प्रणाली, सुरक्षित और यथार्थवादी डिलीवरी मॉडल, बेहतर हेल्थ और एक्सीडेंट इंश्योरेंस, तथा बिना नोटिस या कारण बताए अकाउंट सस्पेंशन पर रोक शामिल है। उनका कहना है कि जब तक इन मुद्दों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक विरोध जारी रहेगा।

इस प्रस्तावित हड़ताल से ऑनलाइन फूड डिलीवरी और ई-कॉमर्स सेक्टर में बड़ा असर पड़ने की संभावना है, क्योंकि साल के अंत में ऑर्डर्स की संख्या आमतौर पर चरम पर होती है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर बातचीत से समाधान नहीं निकला, तो आने वाले समय में गिग इकॉनमी से जुड़ा यह असंतोष और तेज हो सकता है।

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job