गाजियाबाद:गाजियाबाद के नन्हे स्केटर्स ने इतिहास रचते हुए गाजियाबाद से अयोध्या तक की लंबी और चुनौतीपूर्ण स्केटिंग यात्रा पूरी कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस अद्भुत उपलब्धि को इंफ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आधिकारिक रूप से दर्ज किया गया है, जिससे पूरे जिले में गर्व और उत्साह का माहौल है।

यह भी पढ़ें:

विश्व रिकॉर्ड दर्ज होने के बाद जब नन्हे स्केटर्स गाजियाबाद लौटे, तो जिलाधिकारी श्री रविंद्र मांदड़ ने उन्हें अपने कार्यालय में आमंत्रित कर विशेष रूप से सम्मानित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं बच्चों को मेडल पहनाकर और प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

डीएम रविंद्र मांदड़ का संदेश

सम्मान समारोह के दौरान जिलाधिकारी श्री रविंद्र मांदड़ ने कहा कि

“प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित खेलो इंडिया अभियान को आगे बढ़ाने में ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी अहम भूमिका निभा रहे हैं। जिला प्रशासन खेल प्रतिभाओं को हर संभव सहयोग देगा, ताकि ये युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले और देश का नाम रोशन कर सकें।”

Related Update: ED ने I-PAC ऑफिस पर मारा छापा, Coal Smuggling Case से कनेक्शन पर बवाल

युवाओं के लिए बनी प्रेरणा

नन्हे स्केटर्स की यह ऐतिहासिक यात्रा केवल एक रिकॉर्ड नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है। इस उपलब्धि से गाजियाबाद सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है और खेल प्रेमियों ने बच्चों के साहस और अनुशासन की सराहना की है।

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job