खुर्जा, 19 अप्रैल 2025:
ए. के. पी. डिग्री कॉलेज, खुर्जा में आज राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की प्रथम एवं द्वितीय इकाई के संयुक्त तत्वावधान में अग्निशमन विभाग, खुर्जा द्वारा एक फायर मॉक ड्रिल प्रशिक्षण (Fire Mock Drill Training) का आयोजन किया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य छात्राओं एवं कॉलेज स्टाफ को आपातकालीन स्थितियों में सुरक्षा तकनीकों से अवगत कराना था। यह कार्यक्रम 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 तक मनाए जा रहे “अग्निशमन सेवा सप्ताह (Fire Service Week)” का हिस्सा है।
कार्यक्रम संयोजिका डॉ. मनु आर्या और डॉ. गीता सिंह ने बताया कि यह ड्रिल “एक कदम सुरक्षा की ओर” थीम पर आधारित थी।
फायर सेफ्टी ऑफिसर दरोगा श्री अवधेश सिंह ने बताया कि आग लगने की स्थिति में घबराने के बजाय सूझबूझ से काम लेते हुए आग बुझाने की सरल तकनीकों (firefighting techniques) का इस्तेमाल करें।
उन्होंने भूकंप, बाढ़ और अन्य आपातकालीन आपदाओं (natural disasters) से बचाव के उपायों की भी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ऐसी किसी भी घटना की जानकारी तुरंत 112 या 101 नंबर पर कॉल करके संबंधित विभाग को दी जानी चाहिए।
कॉलेज की प्राचार्य प्रो. डिंपल विज ने कहा कि—
“सावधानी ही बचाव है। अग्निशमन विभाग द्वारा दी गई जानकारी जीवनरक्षक सिद्ध हो सकती है।”
फायर सेफ्टी एक्सपर्ट्स संदीप कुमार एवं सर्वेश नगर ने भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की और प्रशिक्षण में सक्रिय भूमिका निभाई।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापिका श्रीमती नीलू सिंह, डॉ. अनामिका द्विवेदी, सुमन एवं अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।