भोपाल।देश में साइबर सुरक्षा को लेकर एक बड़ी चेतावनी सामने आई है। मध्य प्रदेश स्टेट साइबर पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि हाल ही में 68 करोड़ से अधिक इंटरनेट यूजर्स की Email ID और पासवर्ड साइबर अपराधियों के पास पहुंचने की जानकारी सामने आई है। इस डेटा लीक से सोशल मीडिया, बैंकिंग और अन्य ऑनलाइन अकाउंट्स पर खतरा बढ़ सकता है।
साइबर पुलिस के मुताबिक यह मामला सामने आने के बाद आम नागरिकों को तुरंत सतर्क रहने की जरूरत है। लीक हुए डेटा में ईमेल आईडी के साथ-साथ पासवर्ड शामिल होने की आशंका जताई गई है, जिसका इस्तेमाल कर फ्रॉड, अकाउंट हैकिंग और पहचान की चोरी (identity theft) जैसे अपराध किए जा सकते हैं।
Related Update: UP Social Welfare Department Outsourcing Recruitments की जांच करेगा! गड़बड़ी के आरोप के बाद बड़ा फैसला
कैसे जांचें कि आपकी Email ID लीक हुई है या नहीं?
साइबर पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म “Have I Been Pwned” जैसी वेबसाइट के जरिए अपनी ईमेल आईडी चेक करें। यहां केवल ईमेल डालकर यह पता लगाया जा सकता है कि आपका डेटा किसी डेटा ब्रीच में शामिल हुआ है या नहीं।
साइबर पुलिस की अपील
स्टेट साइबर पुलिस ने कहा है कि डिजिटल सुरक्षा अब सिर्फ तकनीकी विषय नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। छोटी सी लापरवाही बड़ा आर्थिक और व्यक्तिगत नुकसान पहुंचा सकती है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी साइबर सेल को दें।
GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

