दुबई: दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (Dubai Crown Prince Sheikh Hamdan bin Mohammed bin Rashid Al Maktoum) ने अपनी नवजात बेटी का नाम ‘हिंद’ (Hind) रखा है। उन्होंने इस खबर को सोशल मीडिया (social media) पर साझा किया, जिसके बाद दुनियाभर से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं।

मां के सम्मान में रखा बेटी का नाम

शेख हमदान (Sheikh Hamdan) ने अपनी बेटी का नाम अपनी मां शेखा हिंद बिंत मकतूम बिन जुमा अल मकतूम (Sheikha Hind bint Maktoum bin Juma Al Maktoum) के सम्मान में रखा है। यह नाम अरबी संस्कृति (Arab culture) में बेहद प्रतिष्ठित माना जाता है और पारंपरिक रूप से शाही परिवारों (royal families) में प्रचलित है।

सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला

जैसे ही शेख हमदान (Sheikh Hamdan) ने यह जानकारी साझा की, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (social media platforms) पर उन्हें बधाइयों का तांता लग गया। दुनियाभर के लोग और प्रशंसक इस दुबई रॉयल फैमिली (Dubai royal family) के लिए शुभकामनाएं भेज रहे हैं।

शेख हमदान कौन हैं?

शेख हमदान (Sheikh Hamdan) दुबई के क्राउन प्रिंस (Crown Prince of Dubai) और दुबई एग्जीक्यूटिव काउंसिल के चेयरमैन (Chairman of the Dubai Executive Council) हैं। वे अपनी लीडरशिप क्वालिटीज (leadership qualities), घुड़सवारी के शौक (equestrian passion), और समाज सेवा (philanthropy) के लिए भी प्रसिद्ध हैं।