दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण लगातार गंभीर होता जा रहा है। पूरे क्षेत्र में स्मॉग की घनी परत छा गई है, जिससे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज-IV लागू कर दिया है।
इसी के तहत गुरुग्राम जिला प्रशासन ने कॉर्पोरेट और निजी संस्थानों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। प्रशासन ने साफ किया है कि मौजूदा परिस्थितियों में ऑफिस केवल 50% कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ ही संचालित किए जा सकेंगे।
Related Update: UP Social Welfare Department Outsourcing Recruitments की जांच करेगा! गड़बड़ी के आरोप के बाद बड़ा फैसला
ऑफिस टाइमिंग में बदलाव, WFH को बढ़ावा
एडवाइजरी के अनुसार, सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है ताकि पीक आवर्स में ट्रैफिक और प्रदूषण का दबाव कम हो सके। इसके साथ ही वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) को प्राथमिकता देने की सलाह दी गई है।
स्वास्थ्य को लेकर चेतावनी
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी बीमारियों से ग्रस्त लोगों को घर से बाहर कम निकलने की सलाह दी है। प्रशासन ने निर्माण कार्य, खुले में कचरा जलाने और भारी वाहनों की आवाजाही पर भी सख्ती बढ़ा दी है।
GB NEWS INDIA | Category: उत्तर प्रदेश

