नई दिल्ली:अगर आप सोचते हैं कि नौकरी के लिए डिग्री और बड़े सर्टिफिकेट ही ज़रूरी होते हैं, तो यह खबर आपकी सोच बदल देगी। दिल्ली विधानसभा में एक ऐसी अनोखी सरकारी नौकरी सामने आई है, जिसमें लंगूर की आवाज़ की नकल करने की कला रखने वालों को काम दिया जा रहा है। इस अनोखे पद के लिए न तो उच्च शिक्षा की जरूरत है और न ही किसी लिखित परीक्षा की।

यह भी पढ़ें:

दरअसल, दिल्ली विधानसभा परिसर में बंदरों की बढ़ती समस्या को देखते हुए प्रशासन ने यह खास व्यवस्था की है। यहां लंगूरों की मौजूदगी से बंदर दूर रहते हैं, लेकिन असली लंगूरों को रखना अब संभव नहीं है। ऐसे में लंगूर की आवाज़ निकालने में माहिर लोगों को अस्थायी रूप से नियुक्त किया जा रहा है, ताकि बंदरों को परिसर से दूर रखा जा सके।

जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। यही वजह है कि Delhi Assembly Job, Langur Voice Job, और Unusual Government Job in India जैसे कीवर्ड्स तेजी से इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर इस अनोखी भर्ती को लेकर खूब चर्चा हो रही है। लोग इसे भारत की सबसे अनोखी सरकारी नौकरियों में से एक बता रहे हैं।

GB NEWS INDIA | Category: दिल्ली

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job