नई दिल्ली।सीयूईटी पीजी (CUET PG) 2026 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जारी नवीनतम निर्देश के अनुसार कैंडिडेट्स अब परीक्षा में शामिल होने के लिए 4 अलग-अलग परीक्षा शहरों तक की प्राथमिकता चुन सकते हैं, जिससे शहर चयन की लचीलापन और सुविधा दोनों बढ़ेंगे।

यह भी पढ़ें:

यह सुविधा आवेदन फॉर्म भरने वालों और पहले से आवेदन कर चुके उम्मीदवारों दोनों के लिए उपलब्ध होगी। जिन लोगों ने अपना फॉर्म पहले ही जमा कर दिया है, वे निर्धारित करrection window के दौरान अपनी शहर प्राथमिकताओं को अपडेट या संशोधित भी कर सकते हैं।

Related Update: AKP डिग्री कॉलेज खुर्जा में युवा दिवस का आयोजन, स्वामी विवेकानंद के विचारों से छात्रों को मिली प्रेरणा

क्या है शहर चयन नई सुविधा?

  • NTA ने CUET PG 2026 में अब तक के मुकाबले अधिक लचीला शहर चयन विकल्प दिया है।
  • उम्मीदवार अपनी स्थायी या वर्तमान निवास राज्य के अंदर चार शहरों की प्राथमिकता चुन सकेंगे (शहर उपलब्धता के आधार पर)।
  • पहले अधिकतर परीक्षाओं में केवल दो शहरों का विकल्प दिया जाता था, लेकिन अब यह बढ़कर चार तक हो गया है।

इस बदलाव का उद्देश्य उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए बेहतर सुविधा देना और उनके नजदीकी परीक्षा केंद्र के विकल्प को बढ़ाना है, ताकि वे अधिक सुविधाजनक स्थान पर परीक्षा दे सकें।

CUET PG 2026 परीक्षा आयोजित करने की प्रक्रिया CBT (Computer Based Test) मोड में होने की संभावना है, और यह परीक्षा मार्च 2026 में विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी।

GB NEWS INDIA | Category: शिक्षा

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job