प्रतापगढ़, मान्धाता:रामगंज बाजार स्थित प्रतिष्ठित सीएलजी इंटर कॉलेज अब सिर्फ शिक्षा का नहीं बल्कि बड़े अधिकारी तैयार करने का कारखाना बनता जा रहा है। कॉलेज के प्रबंधक भारत लाल गुप्ता ने हाल ही में पत्रकार रमेश श्रीवास्तव से एक विशेष भेंट में अपने विजन और कॉलेज की उपलब्धियों को साझा किया।

यह भी पढ़ें:

भारत लाल गुप्ता ने कहा:>

“हमारा लक्ष्य है कि यहां के बच्चे IAS जैसे प्रतिष्ठित पदों पर पहुंचे। इसके लिए हमारे शिक्षक विषय आधारित पढ़ाई के साथ-साथ समाजोपयोगी ज्ञान, तकनीकी और शारीरिक शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देते हैं।”

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job