बुलन्दशहर, 17 अप्रैल 2025 — बुलन्दशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण (Bulandshahr-Khurja Development Authority) ने अवैध निर्माण (illegal construction in Khurja) और अवैध प्लॉटिंग (illegal land plotting) के विरुद्ध सख्त कदम उठाते हुए आज खुर्जा में कई स्थानों पर कार्रवाई की।
उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर के निर्देशन में, विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने एनएच-91 (NH-91 Khurja) पर अगवाल फाटक के पास इनामुल और आरिफ द्वारा किए गए लगभग 120 वर्ग मीटर क्षेत्र में अवैध निर्माण को सील किया। साथ ही, कृष्ण ढाबा झमका के पास इरशाद द्वारा किए गए 250 वर्ग मीटर क्षेत्र के अवैध निर्माण को भी सील किया गया।इसके अतिरिक्त, एनएच-91 बाईपास पर रामदत्त और कृपाल सिंह द्वारा की जा रही लगभग 10 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई सक्षम प्राधिकारी, सहायक अभियंता, अवर अभियन्ता और पुलिस बल की उपस्थिति में की गई।
खुर्जा विकास क्षेत्र की सक्षम प्राधिकारी श्रीमती कर्मजीत कौर ने जानकारी दी कि अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने नागरिकों को चेतावनी दी कि वे बिना नक्शा स्वीकृति (building map approval) के कोई भी निर्माण कार्य न करें और न ही किसी अवैध कॉलोनी (unauthorized colonies) में भूखंड खरीदें।