बुलंदशहर: खुर्जा-शिकारपुर मार्ग निर्माण कार्य का विधायक मीनाक्षी सिंह ने किया शिलान्यास।खुर्जा क्षेत्र की विधायिका मीनाक्षी सिंह ने विधि विधान के साथ हुई पूजा अर्चना कर फीता काटकर किया शुभारंभ।आपको बता दें 2210.94 लाख रुपए की लागत से बनेगा 13.650 किलोमीटर लंबा खुर्जा शिकारपुर-मार्ग।NH 34 बायपास के निकट शिकारपुर मार्ग पर आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंची थी विधायक मीनाक्षी सिंह।भाजपा के कई वरिष्ठ नेता व सैकड़ो कार्यकर्ताओं, प्रधानों की मौजूदगी में निर्माण कार्य का नारियल फोड़ कर किया गया शुभारंभ।