बुलंदशहर खुर्जा नगर में आगामी त्यौहारों को लेकर खुर्जा पुलिस ने किया पैदल गस्त।
खुर्जा नगर के SHO राजपाल सिंह तोमर अपने साथ भारी पुलिस बल लेकर संवेदनशील अति संवेदनशील क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शहर में पैदल गस्त किया। एवं संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली।आपको बता दें आज शब-ए-बारात एवं आगामी पर्व महाशिवरात्रि के मध्य नजर कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर साथ में SI सतीश कुमार, SI संदीप कुमार,SI नीरज शर्मा साथ में हमारा मोहित गुर्जर एवं दरोगा,सिपाही आदि मौजूद रहे।
GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

