बुलंदशहर, खुर्जा — आगामी त्यौहारों को लेकर कोतवाली नगर खुर्जा में पीस कमेटी की अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उप जिलाधिकारी (SDM) प्रतीक्षा पांडे, शहर कोतवाल पंकज राय, और नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अनवर हुसैन खान सहित दोनों समुदायों के धर्मगुरु और क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक शामिल हुए।

बैठक में आगामी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day), जन्माष्टमी (Janmashtami) और चेहल्लुम (Chehallum) को लेकर चर्चा हुई। अधिकारियों और धर्मगुरुओं ने सभी नागरिकों से अपील की कि ये त्योहार शांति (Peace), सद्भाव (Harmony) और भाईचारा (Brotherhood) बनाए रखते हुए मनाए जाएं।

प्रशासन ने साफ संदेश दिया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी और किसी भी अफवाह या गलत सूचना से बचने की सलाह दी। बैठक में नागरिकों ने भी प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिया।