बुलंदशहर:ग्रामीण पत्रकारों के अधिकार, सुरक्षा और मान्यता की मांग को लेकर मंगलवार को बुलंदशहर में बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश (GRAPE) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह के आह्वान पर जिले भर से आए दर्जनों पत्रकारों ने सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें:

यह ज्ञापन संगठन के जिलाध्यक्ष ठाकुर विजय राघव के नेतृत्व में दिया गया। इस दौरान तहसील और जनपद स्तर से आए बड़ी संख्या में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार मौजूद रहे।

Related Update: भूमि विकास बैंक खुर्जा में सुनील सोलंकी के नामांकन के दौरान दिखी राजनीतिक एकजुटता

ग्रामीण पत्रकारों की पीड़ा रखी

जिलाध्यक्ष ठाकुर विजय राघव ने विधायक लक्ष्मीराज सिंह को बताया कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश का सबसे बड़ा पंजीकृत संगठन है, जो प्रदेश के 18 मंडलों और 75 जनपदों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले पत्रकार अत्यंत कठिन परिस्थितियों और संसाधनों के अभाव में अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं, इसलिए उन्हें मान्यता और सुरक्षा देना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।

विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने पत्रकारों की सभी समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और आश्वासन दिया कि वे इन मांगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संबंधित विभागों तक पहुंचाकर शीघ्र समाधान का प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ महामंत्री सुरेंद्र सिंह भाटी, मंडल अध्यक्ष संजय गोयल, जिला मंत्री सुरेश भाटी, प्रदीप तोमर, अनिल तोमर, जेपी गुप्ता, कपिल राघव, आकाश सक्सेना, लकी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

GB NEWS INDIA | Category: उत्तर प्रदेश

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job