बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। दिल्ली में एक मेकअप कंपीटिशन, सेमिनार व अवार्ड शो का आयोजन किया गया। इसमें बागपत समेत दिल्ली एनसीआर से काफी मेकअप आर्टिस्ट ने भाग लिया। इस मौके पर बागपत जिले की जानी-मानी सुप्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट मेघा गुप्ता को भी आमंत्रित किया गया था। उन्होंने यहाँ पर एक मॉडल को मेकअप कर बहुत ही अच्छे तरीके से तैयार किया, जिसकी सभी ने प्रशंसा की। उनकी कला को देखते हुए कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि के रूप में आये बॉलीवुड अभिनेता शाहबाज खान व अंजली राघव ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और आगे इससे भी अच्छा प्रदर्शन करने शुभकामनाएं दी। मेघा गुप्ता की इस उपलब्धि को देखते हुए गौतम कपूर ने भी उन्हें बधाई दी। मेघा गुप्ता एक सुप्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट है और उन्हें अभी तक कई कार्यक्रमों में सम्मानित किया जा चुका है। उनका मकसद ब्यूटी में नाम कमाना है। कार्यक्रम में काफी मॉडल ने भाग लिया और रैंप पर अपना जलवा बिखेरा। मेकअप आर्टिस्ट मेघा गुप्ता ने कार्यक्रम में आये लोगों को ब्यूटी के टिप्स दिये और मेकअप करते समय रखी जाने वाली सावधानियो से भी अवगत कराया।