बिजनौर (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक पत्नी ने शारीरिक संबंधों की लालसा में अपने पति की हत्या कर दी। यह घटना सोशल मीडिया और न्यूज पोर्टल्स पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे लेकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
पुलिस के अनुसार, मृतक दीपक और आरोपी सुमन ने जनवरी 2024 में प्रेम विवाह किया था। दिसंबर 2024 में उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ। एक खुशहाल परिवार की छवि के पीछे छुपा था एक काला सच।
Wife kills husband – इस केस में चौंकाने वाली बात यह रही कि सुमन का किसी अन्य युवक से अफेयर चल रहा था। दीपक अपनी पत्नी को खुश रखने की कोशिश करता रहा, लेकिन सुमन की lust for another man इतनी बढ़ चुकी थी कि उसने अपने पति को रास्ते से हटाने का मन बना लिया।सुमन ने योजना बनाई कि अगर दीपक की मौत हो जाती है तो उसे सरकारी नौकरी मिल जाएगी और वह अपने प्रेमी के साथ रह सकेगी। एक रात जब दीपक सो रहा था, तब सुमन ने उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद उसने नाटक करते हुए चिल्लाना और रोना शुरू कर दिया, जिससे सभी को लगा कि दीपक को heart attack आया है। लेकिन जब सरकारी दस्तावेजों में postmortem report सामने आई तो हत्या का राज खुल गया।पुलिस ने सुमन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और केस की गहराई से जांच जारी है।