BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने लाहौर में भगवान राम के पुत्र लव की समाधि पर झुकाया शीश
लाहौर: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर हैं। अपने दौरे के दौरान उन्होंने लाहौर किले में स्थित भगवान राम के पुत्र लव की प्राचीन समाधि पर शीश नवाया। इस मौके की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर साझा कीं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं।
राजीव शुक्ला ने अपनी पोस्ट में लिखा,”लाहौर के प्राचीन किले में प्रभु श्रीराम के पुत्र लव की प्राचीन समाधि है। लाहौर का नाम भी उन्हीं के नाम पर पड़ा है, जिसे पाकिस्तान सरकार भी स्वीकार करती है।”
इतिहासकारों के अनुसार, लाहौर का प्राचीन नाम ‘लवपुर’ था, जिसका संबंध भगवान राम के पुत्र लव से जोड़ा जाता है। यह समाधि इसी ऐतिहासिक मान्यता का प्रतीक मानी जाती है।