खुर्जा। सिटी स्टेशन स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 69वें परिनिर्वाण दिवस पर जाटव विकास मंच की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मंच से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके सामाजिक योगदान को नमन किया।

यह भी पढ़ें:

कार्यक्रम में जाटव विकास मंच के अध्यक्ष कैलाश भागमाल, प्रधान नेतानंद, कालू, डब्बू, आदित्य गौतम, पप्पू, कालीचरण, डॉ. अशोक, बंटी, प्रवीण, सिद्धार्थ, चमन, योगेश, विक्की सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

सभी सदस्यों ने बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। मंच पदाधिकारियों ने कहा कि डॉ. अंबेडकर के विचार — शिक्षा, समानता, भाईचारा और सामाजिक न्याय — आज भी समाज को दिशा प्रदान करते हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को संविधान निर्माता के आदर्शों से जोड़ना और समाज में जागरूकता फैलाना रहा।

जाटव विकास मंच ने बताया कि आगे भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने, जातीय भेदभाव को खत्म करने और आपसी सौहार्द को मजबूत करने का प्रयास जारी रहेगा।

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job