नई दिल्ली/रालेगण सिद्धि: समाजसेवी अन्ना हजारे ने ऐलान किया है कि वह 30 जनवरी 2026 से आमरण अनशन पर बैठेंगे। उनकी मुख्य मांग है कि महाराष्ट्र सरकार राज्य में लोकायुक्त कानून (Maharashtra Lokayukta Act) को तुरंत और पूरी तरह लागू करे। अन्ना ने कहा कि कई बार लिखित आश्वासन मिलने के बावजूद सरकार ने अभी तक कानून को प्रभावी रूप से लागू नहीं किया है, जिससे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई कमजोर पड़ रही है।

अन्ना हजारे ने बयान में कहा कि यदि सरकार जल्द कदम नहीं उठाती है, तो वे रालेगण सिद्धि में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू करेंगे। उन्होंने जनता और समर्थकों से भी अपील की है कि वे भ्रष्टाचार-मुक्त शासन की इस लड़ाई में साथ दें।

अन्ना हजारे पहले भी जनलोकपाल, लोकायुक्त और सरकारी पारदर्शिता को लेकर कई बार आंदोलन कर चुके हैं। इस बार उनका कहना है कि “जब तक महाराष्ट्र में लोकायुक्त कानून ज़मीन पर लागू नहीं होता, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।”

You missed