मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर के नए साल के जश्न की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में अनिल कपूर बेहद खुश और रिलैक्स मूड में नजर आ रहे हैं, जबकि खास बात यह रही कि इस मौके पर उनकी बेटी और अभिनेत्री सोनम कपूर भी उनके साथ दिखाई दीं। पिता-बेटी की यह बॉन्डिंग फैंस को खूब पसंद आ रही है।
नए साल के मौके पर सामने आई इन तस्वीरों में अनिल कपूर का एनर्जी-भरा अंदाज साफ झलक रहा है, वहीं सोनम कपूर भी अपने स्टाइल और सादगी से लोगों का ध्यान खींच रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इन तस्वीरों पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कपूर परिवार के इस खूबसूरत पल की तारीफ कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनिल कपूर आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं, जबकि सोनम कपूर भी ब्रेक के बाद अपने नए काम को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। नए साल की शुरुआत में सामने आई ये तस्वीरें फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं हैं।
GB NEWS INDIA | Category: भारत

