ambeshwar-mahadev-jalabhishek-kawad-yatra-ahar-bulandshahr-2025

आहार (अनूपशहर), बुलंदशहर | सावन के पावन महीने में सोमवार को आहार क्षेत्र स्थित प्राचीन अंबेश्वर महादेव मंदिर पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। हरिद्वार से कांवड़ लेकर हजारों शिवभक्त ढाका मंदिर मलकपुर, अंबेश्वर महादेव मंदिर, हर हर महादेव मंदिर अनूपशहर, इंदौर खेड़ा और अपने-अपने गांव के शिवालयों में पहुंचे और भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।

सावन की भक्ति और शिवभक्ति के इस पर्व में क्षेत्र का हर शिवालय दुल्हन की तरह सजा हुआ दिखा। हर हर महादेव और बोल बम के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। इस बार डाक कांवड़ और कलश कांवड़ विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। छोटे बच्चों, युवाओं और महिलाओं में विशेष भक्ति भावना दिखाई दी।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए बहुत से भक्तों ने कांवड़ को मंदिर में ले जाने की बजाय बाहर से ही जल लेकर शिवलिंग पर अभिषेक किया। प्रशासन द्वारा इस आयोजन के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।

प्रशासन की निगरानी और बयान:
जिलाधिकारी श्रुति, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, एसपीआरए डॉ. तेजवीर सिंह, सीओ रामकरण सिंह सहित पूरी पुलिस टीम ने शिवालयों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को बेहतर बताया। दैनिक भास्कर की ओर से चलाई गई किसी भी नकारात्मक खबर का खंडन करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने स्पष्ट किया कि अंबेश्वर महादेव मंदिर पर सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं और कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई है।

2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक:
उप जिलाधिकारी प्रियंका गोयल ने बताया कि अब तक 2 लाख से अधिक भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया है और यह क्रम लगातार जारी है।