कोरोना सैम्पलिंग अभियान शुरू

-02 नवम्बर तक चलेगा फोकस सैम्पलिंग का अभियान
-त्योहारों पर न पड़े कोरोना की मार, जिले में चल रही फोकस सैम्पलिंग
-आरटीपीसीआर व एंटीजन से हो रही कोरोना की सैम्पलिंग जांच

अलीगढ़, 25 अक्टूबर 2021 ।

कोरोना से बचाव व सतर्कता के लिए सैम्पलिंग अभियान शुरू कर दिया गया है । यह अभियान 02 नवम्बर तक चलेगा । इस बीच में टीम ने लोगों की कोविड की जांच हेतु सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिये गए हैं ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद उपाध्याय ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई है । लेकिन अभी इसका खतरा खत्म नहीं हुआ है । तीसरी लहर को देखते हुए शासन ने फोकस सैम्पलिंग अभियान पर जोर देने को कहा है ।

सीएमओ ने कहा कि शासन के निर्देश पर जिले में 19 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक फोकस सैम्पलिंग अभियान चलाया गया है। इसमें लोगों को काम के आधार पर बांटकर सैम्पलिंग की तिथियां निर्धारित कर दी गई है । जिसके तहत कोरोना की जांच के लिए रिक्शा, आठों, टैम्पू, बस चालक, छात्र – छात्राएं, स्वीट शाप, रेस्टोरेंट, माल, इलेक्ट्रॉनिक शाप, गोल्डन शाप, मेहंद आर्टिस्ट, ब्यूटी पार्लर एवं कार शौरुम, जेल, सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारी अथवा दुकानदार इत्यादि को शामिल किया गया है ।

सीएमओ ने बताया कि चार दिन में टीमों ने रिक्शा, टैम्पू, बस स्टैंड, स्कूल कालिजों और स्वीट शाप, रेस्टोरेंट, मेहंद आर्टिस्ट एवं ब्यूटी पार्लर
में सैम्पलिंग लिए गए। नमूने लेने के बाद आरटीपीसीआर और एंटीजन किट से जांच की गई ‌‌। उन्होंने कहा जिले में कोरोना कि जांच हेतु अभी तक कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है ।

इस दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है । उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी है का पालन लोग अभी करें । यह सेहत के लिए बेहद बहुत जरूरी है ।

सीएमओ डॉ आनंद उपाध्याय ।