खुर्जा:आज दिनांक 12 जनवरी 2025 को एकेपी डिग्री कॉलेज खुर्जा की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा युवा दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर डिम्पल विज, वरिष्ठ प्राध्यापिका श्रीमती नीलू सिंह और अनामिका द्विवेदी द्वारा युवा हृदय सम्राट स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य विषय “स्वदेशी से समृद्ध भारत” रखा गया, जिस पर प्राचार्या प्रो. डिम्पल विज ने सभी छात्र-छात्राओं को स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी केवल आर्थिक मजबूती का साधन नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की नींव है।
Related Update: भूमि विकास बैंक खुर्जा में सुनील सोलंकी के नामांकन के दौरान दिखी राजनीतिक एकजुटता
स्वामी विवेकानंद के विचारों से युवाओं को जोड़ा गया
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता सिंह ने बताया कि यह आयोजन युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी की लोकहितकारी सोच और राष्ट्र निर्माण की भावना से परिचित कराने के उद्देश्य से किया गया है।
वहीं डॉ. मनु आर्या ने बताया कि इस अवसर पर स्वयंसेविकाओं पायल शर्मा, कोमल, सना, डौली और जिया ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन और विचारों पर आधारित कविता और भाषण प्रस्तुत किए, जिन्हें सभी ने सराहा।
युवाओं को आत्मसंयम और राष्ट्रसेवा का संदेश
प्राचार्या प्रो. डिम्पल विज ने छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के जितेन्द्रिय बनने के गुण को अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि
भारत युवाओं का देश है और किसी भी राष्ट्र की प्रगति उसके युवाओं की सोच और कार्यक्षमता पर निर्भर करती है। स्वामी विवेकानंद युवाओं के सबसे बड़े प्रेरणास्रोत रहे हैं।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. मनु आर्या ने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षकों और स्वयंसेवकों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
GB NEWS INDIA | Category: उत्तर प्रदेश

