आगरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार

आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना रकाबगंज, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में गिरोह के 6 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 57 किलो 510 ग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹5,80,000/- बताई जा रही है।

🔴 देखें पूरी रिपोर्ट और जानें इस गिरफ्तारी से जुड़ी अहम बातें! Agra news today, Agra police news, drug smuggling gang arrested, illegal drug trade, Ganja smuggling India, Uttar Pradesh crime news, crime news India, latest police news, breaking news India, Hindi news today, GB News India, crime report Hindi