ए.के.पी. डिग्री कॉलेज खुर्जा में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ (Swachhata Hi Seva) अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर डिंपल ने स्वयं सेविकाओं को स्वच्छता की शपथ (Cleanliness Pledge) दिलाई और घरों का कचरा सड़क पर न फेंकने का संकल्प दिलाया।

उन्होंने स्वयं सेविकाओं को सूखा और गीला कचरा अलग-अलग रखने तथा स्वच्छ और स्वस्थ जीवन की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता सिंह एवं मनु आर्या ने बताया कि इस वर्ष स्वच्छता पखवाड़े की थीम ‘स्वच्छोत्सव’ (Swachhotsav 2025) है, जिसका उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।

स्वयं सेविकाओं ने अभियान के अंतर्गत प्लास्टिक मुक्त परिसर (Plastic Free Campus) बनाने की दिशा में कार्य करते हुए प्लास्टिक वेस्ट चेंबर एवं लोहे के वेस्ट चेंबर का निर्माण किया।

सभी स्वयं सेविकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए कॉलेज परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाया।

You missed