बुलंदशाहर खुरजा नगर के प्रसिद्ध श्री नव दुर्गा शक्ति मंदिर पर गुरुवार को श्री जुगल जोड़ी सरकार राधा कृष्ण जी की प्राण प्रतिष्ठा के दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रातः को श्री जुगल जोड़ी सरकार के विशेष श्रंगार के साथ-साथ मंदिर में भी विशेष साज सजावट की गई जो लोगों को अपनी और आकर्षित कर रही थी। सायंकाल में श्री जुगल जोड़ी सरकार के समक्ष प्रभु नाम संकीर्तन का आयोजन देर शाम तक किया गया तत्पश्चात भगवान राधा कृष्ण की आरती की गई, प्रभु नाम संकीर्तन के दौरान भी मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर के सदस्य अनिल महाराजा ने बताया कि प्रतिवर्ष बसंत पंचमी पर श्री राधा कृष्ण जुगल जोड़ी सरकार की प्राण प्रतिष्ठा दिवस भव्य तरीके से मनाई जाती है। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष संजय वर्मा आजीवन सचिव रोहित अग्रवाल, प्रमोद वर्मा, लितेश्वर, विकास वर्मा, संजय गौड़, नेहा अग्रवाल, संजू सिसोदिया, अरुणा शर्मा, मूलचंद, सुशील सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।
मीडिया प्रभारी निमिष कुमार गर्ग
