बुलंदशहर जनपद के खुर्जा के क्षेत्राधिकारी दिलीप सिंह एवं शहर कोतवाल धर्मेंद्र सिंह राठौर साथ में शफाखाना चौकी इंचार्ज छैल बिहारी व एस एस आई सत्येंद्र बालियान एवं मैं पुलिस फोर्स के साथ कोतवाली नगर से पैदल गश्त पर निकले जो बड़े मोहल्ला, तरिनान, चौहट्टा, कसाई पाड़ा, बिंदा वाला चौक, कबाड़ी बाजार, गांधी रोड होते हुए जेवर अड्डे तक जनता में शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत की गई पैदल गस्त।