बुलंदशहर:बारिश का कहर फिर एक बार किसानों पर आफत बनकर टूट पड़ा है इस बार किसानों की पकी फसल धान की भेंट चढ़ रही है। किसानों को जंहा इस बार फसल से मुनाफे की उम्मीदें थी वही इस बारिश ने उनकी सारी उमीदों पर पानी फेर कर दिया है। जनपद बुलंदशहर में बीते तीन दिनों से हो रही बारिश ने किसानों को बेहद परेशान कर दिया है।
धान की फसल तैयार है, वंही बारिश की वजह से धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है इसको लेकर किसान बहुत परेशान है।
किसान भुखमरी की कगार पर है पकी फसल गिरने से बारिश का पानी भरने से किसानों को धान बेकार होने का खतरा बना हुआ है। बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। धान की फसल पूरी तरह से पक्कर तैयार हो गयी है। कुछ बच्चे गोभी की फसल से पानी निकालते हुए भी दिखाई दिए अगर बात करें सब्जियों की तो लौकी, तोरई,खीरा,गोभी, भिंडी,धनिया की भी फसल पूरी तरह चौपट हो गयी है। किसान हर तरह से पूरी तरह बर्बाद हो चुका है। अपनी फसल को इस हाल में देख बुलंदशहर का अन्न दाता बेहद परेशान है । ज्यादातर किसानों का कहना है कि हम लोगों ने ब्याज पर पैसे लेकर के फसल में लगाये थे और हम पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं और सरकार पर हमारी कुछ उम्मीदें टिकी हुई हैं।

बाइट अनिल कुमार किसान
बाइट किरन पाल किसान
बाइट सुहाग वती किसान