रमेश श्रीवास्तव।

प्रतापगढ़।

प्रतापगढ़ का विश्वनाथगंज विधानसभा सबसे पिछड़ा विधानसभा है मै इसके विकास के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा। मुझसे जितना हो सकेगा ज्यादा से ज्यादा विकास करुँगा। विश्वनाथगंज विधानसभा सबसे ज्यादा उबड़ खबड़ है यहां नदिया, नाले तथा गड्ढे ज्यादा है। मै सबसे पहले यहाँ अच्छी सड़को का निर्माण कराऊंगा उसके बाद हर घर मे नल और विजली की व्यवस्था करुँगा। उक्त बातें भाजपा समर्थित अपना दल एस के नवनिर्वाचित विधायक जीतलाल पटेल ने जे आर डी गर्ल्स इंटर कालेज मे आयोजित उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस सिलेंडर एवं चूल्हा वितरण समारोह के बाद जीबी न्यूज़ के पत्रकार रमेश श्रीवास्तव से एक इंटरव्यू के दौरान कही। यह पूछे जाने पर कि इसके पहले जो भी विधायक हुए वो दलालों, चापलूसों, एवं चाटुकारों से घिरे रहते थे आप इस भ्रम को कैसे तोड़ेंगे? तो विधायक जीतलाल पटेल ने कहा कि मेरे पास दलालों एवं चापलूसों की कोई जगह नहीं होगी। जनता मुझसे सीधे संपर्क कर सकती है। मैं जनता का जो भी उचित सहयोग होगा वो करुँगा। सबका साथ तथा सबका विकास ही मेरा लक्ष्य है। विधायक ने सैकड़ो महिलाओ को निःशुल्क गैस चूल्हा एवं सिलेंडर वितरण किया। उक्त अवसर पर जे आर डी गर्ल्स इंटर कालेज के प्रबंधक बच्चा मौर्या, सनराइज कान्वेंट पब्लिक इंटर कालेज के प्रबंधक सूर्यनारायण एडवोकेट, शांति देवी इंटर कालेज के प्रबंधक संजय पटेल, गरिमा गर्ल्स इंटर कालेज के प्रबंधक राम सिंह पटेल सहित दर्जनों विद्यालय के प्रबंधक एवं सैकड़ो की संख्या में लाभार्थी सहित क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।