खुर्जा। अम्बा भवन में श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर की साधारण सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए समिति के आजीवन डॉ० मोहनलाल जी ने बताया कि वर्ष 2020 में मातारानी की प्राण प्रतिष्ठा को 25 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। जिसके लिए रजत जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसकी तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। उन्होनें बताया कि 02 फरवरी 2020 को नगर के अग्रसेन मार्ग स्थित राज उपवन व महाराजा अग्रसेन भवन से 1100 सौभाग्यवती महिलाओं के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो मंदिर के निकट कथा स्थल पर पहुंचेगी। कलश यात्रा का काफी भव्य स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। डॉ० मोहनलाल जी ने बताया कि 03 फरवरी 2020 से वृद्धांवन से पधार रहे श्री मृदुल कृष्ण गोस्वामी जी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कराया जाएगा। जो 09 फरवरी 2020 तक चलेगी। वहीं 10 फरवरी 2020 को भव्य भंडारे के साथ कथा का समापन होगा। उन्होनें बताया कि 07 फरवरी 2020 को मातारानी की 25वीं वर्षगांठ है। जिस पर मंदिर में भव्य फूलबंगला तैयार कराया जाएगा। पूरे दिन मातारानी के दर्शन खुले रहेंगे। उसी दिन हरियाणा के फतेहाबाद से आ रही कुं० गुजन द्वारा मंदिर परिसर में मातारानी की चौकी आयोजित की जाएगी। जो देररात तक चलेगी। इस दौरान श्री अजय गर्ग एडवोकेट ने बताया कि कार्यकृम को भव्यता देने के लिए मंदिर के सदस्यों की कमैटियां तैयार करके उन्हें कार्यभार सौंपा गया है। कमैटियां भी अपने अपने कार्यभार के अनुसार मातारानी की 25वीं वर्षगांठ को भव्यता देने के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रहे हैं। इस दौरान अनेक सदस्यों द्वारा अपने सुझाव भी दिए गए। सभा के दौरान मंदिर समिति के अनेक सदस्य गणमान्य व्यक्ति व पत्रकार मौजूद रहे।