खुर्जा नगर में देसी घी की टिक्की की दुकान पंडित शिव लाल उस्ताद में मौसम को देखते हुए खोली, देसी घी की टिक्की के ऊपर खट्टी मीठी चटनी ऊपर से दही के साथ बारीक वाले सेव डालकर वाह जवाब नहीं टिक्की का शायद पढ़कर आपके भी मुंह में आ रहा होगा पानी लेकिन घबराए नहीं अगर आपको टिक्की खानी है तो खुर्जा नगर के बिंदा वाला चौक पंडित शिव लाल उस्ताद की दुकान पर आए और गरम गरम टिक्की का आनंद ले।

You missed